खनिज कारोबारियों ने महिला सरपंच को पीटा




 सतना- जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना खुर्द की महिला सरपंच पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर्ताओं ने हमला कर मारपीट कर दिया। महिला सरपंच श्रीमती रीता कुशवाहा ने बताया सामुदायिक शौचालय के आसपास खनिज कारोबारियों ने भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया, स्थिति यह हैँ कि सामुदायिक शौचालय गिरने की स्थिति में हैँ। हमेशा की तरह आज भी सुबह नितिन पांडे वगैरा-वगैरा अवैध उत्खनन में सक्रिय थे, उन्हें मना करने का प्रयास किया गया तो वह मुझ पर हमला कर मारपीट कर दिए। उक्त मामले कि शिकायत लेकर मैं सभापुर थाने पहुंची तो सभापुर पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बड़े खनिज कारोबारी के इशारे पर इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन किया जाता हैँ। उल्लेखनीय हैँ नितिन पांडे वगैरह इस खनन कारोबारी के गुर्गे बताए जा रहे हैँ। सभापुर पुलिस सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी अवैध उत्खनन कारोबारियों से महीना और हफ्ता लेते हैं, शायद इसी वजह से महिला सरपंच की थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती हैँ।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची सरपंच

 महिला सरपंच के साथ मारपीट के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने के बाद उक्त महिला सरपंच श्रीमती रीता कुशवाहा परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।


 इनका कहना हैँ

 हमारी ग्राम पंचायत पटना खुर्द सहित आसपास ग्रामों में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा हैँ, दर्जनों बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं की गई। खनिज माफिया हथियार लिए रहते है, कई बार ग्रामीणों के साथ मारपीट कर चुके हैं। अब तो उनकी हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट कर डाली।

 श्रीमती रीता कुशवाहा

 सरपंच- ग्राम पंचायत पटना खुर्द


 अवैध उत्खननकारियो से ग्रामीण और स्थानीय जनता परेशान है। जल्द ग्राम पंचायत बड़ा निर्णय लेकर इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर कलेक्टर साहब सहित जिम्मेदार अधिकारियो से कार्यवाही के लिए आग्रह करेगी।

 राजेश त्रिपाठी

 सचिव- ग्राम पंचायत पटना खुर्द