• शातिर चोर गिरफ्तार क़रीब साढ़े तीन लाख से अधिक के ज़ेवरात एवं नगदी बरामद
• *कोलगवां पुलिस को मिली सफलता,नकबजनी की बड़ी वारदात का मात्र एक हफ़्ते में खुलासा*
• घटना विवरण-
सतना, ।। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा हमराही स्टाफ के साथ बड़ी चोरी की वारदात का मात्र एक हफ़्ते में खुलासा कार्यवाही की गई।
• दिनाँक 12/12/19 को फरियादी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी संतोषी बिहार कालोनी द्वारा रात्रि घर मे चोरी होने की रिपोर्ट की गई जिस पर अप0 क्र0 1432/19 धारा 457,380 भा0द0वि का कायम कर किया गया।
• नाम पता आरोपी -करण वंशकार पिता वनारसी वंशकार 28 वर्ष निवासी सिंधी कैंप थाना कोलगवां जिला सतना( म0प्र0) एवं एक अन्य।
• बरामद मसरुका- 01सोने की चैन, 01 जोड़ी सोने का झूमका,02अंगूठी,01 माथे की बेदी,सोने की लाकिट,19 नग की सोने की ,मनचली,01 जोड़ी चाँदी की पायल,02 सेट विछिया,01 चाँदी की सकरी बच्चों की,चाँदी की हाफ सेट करधनी एंव 550 रू0 कुल क़ीमती तीन लाख पचास हजार है।
• सराहनीय योगदान-निरी0मोहित सक्सेना,उप0निरी0 शैलेन्द्र पटेल, आर0 बृजेश सिंह,प्रवीण तिवारी,पूर्णेश पांडेय,सैनिक ओमप्रकाश।